दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी – अपने औचक निरीक्षण के लिए चर्चित कुमाऊं कमिश्नर और सचिव मुख्यमंत्री आईएएस दीपक रावत ने हल्द्वानी के नैनीताल रोड़ में चौड़ीकरण का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने सरस मार्केट और नैनीताल रोड़ में हो रहे चौड़ीकरण के बारे में जानकारी ली. प्रशासन द्वारा कराये जा रहे सड़क चौड़ीकरण के कार्य, प्राधिकरण द्वारा सरकारी भवनों में बेलदार पौधे लगाने के कार्यों का निरीक्षण किया। सरस बाजार की तरफ सड़क चौड़ीकरण के कार्य में आ रहे बिजली के पोल को जल्द शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं, सौंदर्यकरण के कार्यों को उन्होंने ठीक तरह से करने के निर्देश दिए हैं ताकि सरकारी कार्यालय में प्राधिकरण द्वारा लगाए जा रहे हैं, बेलदार पौधों को उन्होंने देखा, जिससे शहर हरा-भरा दिखेगा।
निरीक्षण करते – करते जल निगम के ऑफिस पहुंचे वही निरीक्षण के दौरान कमिश्नर दीपक रावत जल निगम के ऑफिस गए, जहां पर चार कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। मुख्य अभियंता भी अपने ऑफिस में नहीं थे, वह किसी कार्य से देहरादून गए हैं। जिस पर कमिश्नर दीपक रावत ने मुख्य अभियंता का स्पष्टीकरण मांगा है और अनुपस्थित चार कर्मचारी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए हैं.