दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
रामनगर वन प्रभाग की कोटा रेंज में बाघ के हमले से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार बाघ ने एक मजदूर पर अचानक हमला कर दिया। हमले के बाद बाघ मजदूर को जंगल की ओर घसीटते हुए ले गया घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। काफी मशक्कत के बाद जंगल से उक्त व्यक्ति का शव बरामद किया गया घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने आसपास के गांवों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। मृतक मजदूर की पहचान और घटना से जुड़े अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है।



