आंचल दुग्ध संघ की उपलब्धि में इजाफा, हल्द्वानी में 13वें मिल्क पार्लर का शुभारंभ

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी में उत्तरायणी पर्व के अवसर पर आंचल द्वितीय संघ की उपलब्धि में एक और इजाफा हो गया। बुधवार को नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लालकुआँ के सौजन्य से हल्द्वानी गैस गोदाम रोड पर 13वें आँचल मिल्क पार्लर का मुख्य अतिथि महापौर हल्द्वानी गजराज बिष्ट ने फीता काटकर शुभारंभ किया। पार्लर में आँचल ब्रांड के दूध, घी, पनीर, लस्सी सहित विभिन्न दुग्ध पदार्थों का विक्रय किया जाएगा उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए महापौर गजराज बिष्ट ने दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यभार संभालने के बाद से दुग्ध संघ निरंतर प्रगति कर रहा है। स्वच्छ और गुणवत्तायुक्त दूध एवं दुग्ध पदार्थों के उत्पादन में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि आँचल ब्रांड न केवल आमजन को बेहतर उत्पाद उपलब्ध करा रहा है, बल्कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में भी यह एक बड़ा कदम है। महापौर ने दुग्ध संघ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सतत प्रयासों की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देशों के अनुरूप आँचल ब्रांड को घर-घर पहुँचाने के संकल्प के साथ कार्य किया जा रहा है। नैनीताल जनपद में अब तक 12 आँचल मिल्क पार्लर संचालित किए जा चुके हैं और आज 13वें पार्लर का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम से भूमि आवंटन पर तीन माह के भीतर एक ऐतिहासिक आँचल आउटलेट का शुभारंभ किया जाएगा इस अवसर पर नगर निगम पार्षद अमित बिष्ट, सुरेंद्र मोहन, दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, प्रशासन/विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी, डिपो प्रभारी हेमंत पाल सहित विपिन तिवाड़ी, प्रखर साह, सुदर्शन मेहरा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *