दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी में महिलाओं के साथ छेड़खानी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ताजा मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है जहां एक शिक्षका को ऑटो चालक ने न सिर्फ परेशान किया बल्कि उनको चाकू दिखाकर धमकाया भी, किसी तरह महिला वहां से जान बचाकर भागी। जिसके बाद इस घटना से आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने मुखानी थाना क्षेत्र में पुलिस से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अपराधियों पर पुलिस का खौफ नहीं रहा है जिसके चलते आए दिन छेड़खानी व अराजक तत्वों की पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। वहीं पुलिस क्षेत्र अधिकारी नितिन लोहनी ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होगा।