उत्तराखंड: मंत्री के पति का अशोभनीय बयान वायरल, महिलाओं पर टिप्पणी से गरमाई उत्तराखंड की सियासत

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

अल्मोड़ा। सोमेश्वर विधायक एवं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू का महिलाओं को लेकर दिया गया एक आपत्तिजनक बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश की राजनीति में तूफान खड़ा हो गया है। वीडियो सामने आते ही जनआक्रोश फूट पड़ा है और विपक्ष ने सत्तारूढ़ दल पर तीखा हमला बोला है वायरल वीडियो में गिरधारी लाल साहू बिहार को लेकर महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहते सुने जा सकते हैं कि “बिहार में 20–25 हजार रुपये में लड़कियां मिल जाती हैं, कुंवारों के लिए बिहार से लड़कियां लेकर आएंगे।” बताया जा रहा है कि यह वीडियो 23 दिसंबर को अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के स्याहीदेवी मंडल में आयोजित एक कार्यक्रम का है।वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर नाराजगी का सैलाब उमड़ पड़ा। लोग इस बयान को महिलाओं के सम्मान और गरिमा के खिलाफ बताते हुए साहू की मानसिकता पर सवाल उठा रहे हैं। कई सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने भी इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की है।मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। विपक्षी दलों ने इसे भाजपा सरकार के महिला सशक्तिकरण के दावों के विपरीत बताते हुए घेराबंदी शुरू कर दी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू भोज ने बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की सोच “बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ” जैसे नारों की सच्चाई उजागर करती है। उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।फिलहाल इस विवादित बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि इस मामले में संबंधित व्यक्ति की सफाई और सरकार का रुख क्या रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *