हल्द्वानी : दीपावली में अलग अलग हादसों में 7 घरों के दीपक बुझे

Spread the love

दीपक अधिकारी

 

हल्द्वानी

 

नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिले में दीपावली पर छह अलग-अलग सड़क हादसों मां-बेटे समेत सात लोगों की मौत हो गई।नैनीताल जिले में तीन हादसों में चार लोगों की मौत हुई। इनमें हल्द्वानी के लामाचौड़ स्थित अमलताश मोड़ के पास शुक्रवार सुबह दो कारों की टक्कर में पलवलगढ़ बैलपड़ाव निवासी सेवानिवृत्त फौजी कमलेश महरा (40) पुत्र मोहन सिंह और उनकी मांभुवनी देवी (60) की मौत हो गई। जबकि, मोटाहल्दू हाईवे पर गुरुवार रात नलकूप विभाग के मित्री सूख सागर (34) पुत्र कैलाश सागर की सांड से टकराने से मौत हो गई। वहीं भवाली में गुरुवार को अल्मोड़ा हाईवे पर गहरी खाई में कार गिरने से लखनऊ निवासी दिलीप गुप्ता (57) पुत्र बीपी गुप्ता की मौत हो गई। दिलीप गुप्ता की कानपुर में राइस मिल है। कैंची धाम के दर्शन कर वापस लखनऊ लौट रहे थे।काशीपुर में कांग्रेसी नेता को बेकाबू कार ने उड़ायाः काशीपुर में गुरुवार को हाईवे पर तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो कार ने बाइक सवार कांग्रेस थी।के पूर्व महानगर महामंत्री मोहल्ला रहमखानी निवासी 48 वर्षीय मो. मियां भारती को टक्कर मार दी, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं किच्छा में एनएच-74 पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 36 वर्षीय अजीत सिंह चौधरी पुत्र उमराव सिंह चौधरी निवासी लालपुर और की मौत हो गई। उधर, सितारगंज के शक्तिफार्म में अपने भाई के घर पैदल जा रही गांव सुरेंद्रनगर निवासी 45 वर्षीय संगीता सरकार पत्नी हरिपद सरकार को कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इसमें उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *