उत्तराखण्ड हल्द्वनी : पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल की डिवीजनल बैठक में सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने किया प्रतिभाग

Spread the love

दीपक अधिकारी

 

हल्द्वानी

 

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल की डिवीजनल कमेटी की बैठक में नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने प्रतिभाग करते हुए नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र में रेलवे से संबंधित कई मामलों को बैठक में उठाया।सांसद प्रतिनिधि श्री लक्ष्मण खाती ने बताया कि नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री अजय भट्ट के प्रतिनिधि के तौर पर प्रतिभाग करते हुए महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर द्वारा आयोजित पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल में डिवीजनल कमेटी की बैठक में उनके द्वारा विभिन्न मामलों को उठाया गया। जिसमें लालकुआं से सितारगंज ट्रेन और सितारगंज को रेल लाइन से जोड़ने के प्रस्ताव और काशीपुर से धामपुर रेलवे लाइन बिछाने को लेकर मामला उठाया गया। इसके अलावा पूरे संसदीय क्षेत्र के अंडर बाईपास के निर्माण की समीक्षा को लेकर बैठक में पूछा गया। साथ ही लालकुआं बिंदुखत्ता क्षेत्र के घोड़ा नाला अंडर पास में अत्यधिक जल भराव के चलते उसके सुधार कार्य का प्रश्न उठाया गया। साथ ही लालकुआं से अयोध्या और वाराणसी की ट्रेन को लेकर भी डिवीजनल कमेटी में मांग की गई इसके अलावा हल्द्वानी से काशी विश्वनाथ के लिए रेल सेवा तथा काठगोदाम से आबूरोड और अहमदाबाद ट्रेन शुरू करने के लिए प्रगति के बारे में जानकारी ली गई इसके अलावा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लालकुआं को और काठगोदाम सहित अन्य स्टेशनों के निर्माण कार्य के तहत उनके प्रगति के बारे में भी बैठक में चर्चा हुई इसके अलावा लालकुआं स्टेशन में पुरानी पार्किंग को खोले जाने को लेकर भी डिविजनल बैठक में चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे बरेली के सांसद मिथिलेश सिंह ने भी लालकुआं से अयोध्या सेवाराणसी ट्रेन संचालन की मांग को बेहद महत्वपूर्ण बताया।बैठक में सांसद मिथिलेश सिंह. सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार सांसद देवेश शाक्य ,महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ,डीआरएम रेखा यादव सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी गण मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *