दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
पहाड़ों में मौसम में करवट बदलना शुरू कर दिया है। ऐसे में नैनीताल जिले के पहाड़पानी और धानाचूली में सोमवार सुबह साल की पहली बर्फबारी हुई। इस दौरान स्थानीय निवासियों के साथ ही किसानों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। थोड़ी बर्फबारी के बाद बर्फ गिरनी बंद हो गई। इस दौरान वहां मौजूद स्थानी लोगों और पर्यटकों ने खूब लुत्फ को उठाया।रविवार दोपहर बाद अचानक बदले मौसम के मिजाज के साथ ही चारों धामों सहित हर्षिल घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। वहीं, निचले इलाकों में बारिश होने से तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई। वहीं, चकराता में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई।वहीं, चमोली जनपद में बदरीनाथ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रविवार को देर शाम बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में बूंदाबांदी होने से कड़ाके की ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। चीन सीमा क्षेत्र के माणा पास, घस्तोली, बाड़ाहोती, सुमना क्षेत्र में देर शाम से बर्फबारी शुरू हो गई थी। यही हाल हेमकुंड साहिब क्षेत्र में भी रहा।