दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
उत्तराखण्ड के नैनीताल में ऑल इंडिया एलीट महिला आमंत्रण फैडरेशन कप बॉक्सिंग प्रतियोगिता आगामी 30, 31, 1 और 2 नवंबर को होनी तय हुई है। प्रतियोगिता की सफलता के लिए जिलाधिकारी 16 अक्टूबर को सभी संबंधित अधिकारियों की मीटिंग लेंगी ऊत्तराखण्ड बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव गोपाल खोलिया और उनकी टीम जिलाधिकारी वंदना सिंह से मिले। इस फेडरेशन कप में देशभर से टॉप बॉक्सर 29 अक्टूबर को नैनीताल पहुँच जाएंगे एक प्रतियोगिता के बाद 3 नवंबर को लौटेंगे। यहां, उनके स्वागत के साथ ही उनके रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है बॉक्सिंग का अंतराष्ट्रीय स्तर का रिंग पिथौरागढ़ और काशीपुर से मंगाया जा रहा है। खिलाड़ियों के लिए पौष्टिक आहार का इंतजाम करने के लिए मैन्यू तैयार किया जा रहा है। खिलाड़ियों को काठगोदाम/हल्द्वानी से बस में लाने और ले जाने के साथ रिंग और होटल के मध्य फ्री शटल सेवा की व्यवस्था भी की जा रही है बॉक्सिंग रिंग में स्वास्थ्य, विद्युत और पेयजल की उचित व्यवस्था होनी है। जिलाधिकारी ने एस.डी.एम.नवाज़िश ख़लिक़ को प्रतियोगिता का नोडल अधिकारी बनाया है और आगामी 16 अक्टूबर को समस्त संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक लेने के आदेश जारी किये हैं। बरसात के मौसम की संभावना को देखते हुए बॉक्सिंग रिंग और मेहमानों की सुविधा के लिए वाटरप्रूफ टेंट लगाने पर विचार किया जा रहा है नैनीताल की एन.सी.एस.बॉक्सिंग एकेडमी के बॉक्सरों, कोच, मैनेजर और बॉक्सिंग से जुड़े लोगों से प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जुटने को कहा गया है। बैठक में नवीन टम्टा, कमल जगाती आदि मौजूद रहे।
