दिल्ली में दबोचा गया नाइजीरियन साइबर ठग, करोड़ों के अंतरराष्ट्रीय पार्सल फ्रॉड का पर्दाफाश

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ की साइबर क्राइम टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजधानी दिल्ली से एक नाइजीरियन साइबर ठग को गिरफ्तार कर करोड़ों रुपये के अंतरराष्ट्रीय पार्सल धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार आरोपी, Colinus Ugochukwu Nwaemuka, सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफ़ाइल बनाकर लोगों को झांसा देता था और अंतरराष्ट्रीय कंपनी का सीनियर मैनेजर बनकर लाखों रुपये की ठगी करता था। यह कार्रवाई उत्तराखंड के पहले बड़े साइबर कमांडो ऑपरेशन के रूप में दर्ज हुई है। मामला देहरादून के एक पीड़ित से जुड़ा है, जिसे आरोपी ने फेसबुक पर दोस्ती कर विश्वास में लिया और अंतरराष्ट्रीय पार्सल भेजने का बहाना बनाकर Flota Logistics के नाम से कस्टम स्कैनिंग, गोल्ड लाइसेंस, करेंसी कन्वर्ज़न, जीएसटी, बीमा और क्लियरेंस शुल्क के नाम पर ₹24.88 लाख वसूल लिए। बाद में खुद को “राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा” अधिकारी और पुलिसकर्मी बताकर फर्जी केस निपटाने के बहाने ₹4.10 लाख और ठग लिए गए। कुल मिलाकर पीड़ित से ₹28.98 लाख की धोखाधड़ी की गई।जुटाकर आरोपी की पहचान की और दिल्ली में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। बरामदगी में 15 मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड, 5 बैंक एटीएम कार्ड, 2 पासपोर्ट, एक लैपटॉप और अन्य डिजिटल उपकरण शामिल हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी के खातों में कुछ महीनों में ही करोड़ों का लेन-देन हुआ है और देश के कई राज्यों में उसके खिलाफ साइबर अपराध की शिकायतें दर्ज हैं। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ यह कार्रवाई मुख्यमंत्री के निर्देश और पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के मार्गदर्शन में हुई है। उन्होंने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अजनबियों से दोस्ती न करें, किसी भी अज्ञात लिंक, ऑफर या कॉल पर विश्वास न करें और किसी भी वित्तीय साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल 1930 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *