अब गरीब परिवारों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी मेडिकल के छात्रों पर,2027 तक स्पेशलिस्ट डाक्टरों की कमी होगी दूर : धन सिंह 

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में आज वाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की इस मौके पर एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों को वाइट कोट पहनाकर चिकित्सा पेशे में उनके प्रवेश का औपचारिक स्वागत किया गया कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ डॉक्टर भी मौजूद रहे। सेरेमनी के दौरान छात्रों को महर्षि चरक शपथ दिलाई गई, जिससे उन्हें न केवल चिकित्सा की पढ़ाई बल्कि मानवीय सेवा के मूल्यों को भी आत्मसात करने का संदेश दिया गया मीडिया से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि प्रत्येक नए छात्र को उनके पढ़ाई के नगर में रहने वाले पांच गरीब परिवारों को गोद लेकर उनकी स्वास्थ्य संबंधी जिम्मेदारी निभानी होगी। यह योजना डॉक्टरों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को और मजबूत करेगी “राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में कुल 480 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जा रही है, जिससे शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार होगा 2027 तक राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती पूरी कर ली जाएगी इससे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी और आम जनता को बेहतर इलाज मिल सकेगा वाइट कोट सेरेमनी के माध्यम से छात्रों ने एक नई शुरुआत की है, जो भविष्य में समाज सेवा और चिकित्सा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *