अब उत्तराखंड बनेगा फिट, हर नागरिक तक पहुंचेगा स्वास्थ्य का संदेश

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उत्तराखंड सरकार मोटापे के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अभियान की कमान अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को सौंपते हुए उन्हें नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं मुख्यमंत्री ने सचिवालय में हुई बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि ‘फिट उत्तराखंड’ अभियान को व्यापक स्तर पर चलाया जाए। उन्होंने जोर दिया कि इस पहल का उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और फिटनेस के प्रति जागरूक करना है, जिससे वे स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित हों। अभियान में शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों को भी जोड़ा जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें।

योग, व्यायाम और खेल गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस अभियान के तहत योग, व्यायाम और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाए। स्कूल और कॉलेजों में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी शारीरिक रूप से अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सके।

प्रधानमंत्री मोदी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएगी सरकार

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटापा कम करने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर विशेष जोर दिया है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को अपने खान-पान पर ध्यान देना चाहिए और खाने में तेल का उपयोग कम करने की आदत डालनी चाहिए। ‘फिट उत्तराखंड’ अभियान के माध्यम से इस संदेश को प्रदेशभर में पहुंचाया जाएगा।

हर नागरिक तक पहुंचेगा ‘फिट उत्तराखंड’ का संदेश

प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि ‘फिट उत्तराखंड’ अभियान का संदेश हर नागरिक तक पहुंचे। इसके लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिससे आमजन अपनी दिनचर्या में फिटनेस को शामिल करने के लिए प्रेरित हों। सरकार इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी संभव प्रयास करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *