

दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
आज हरेला के उपलक्ष्य पर जी एन जी क्रिकेट ग्राउंड में पौधारोपण कर क्रिकेट सीखने वाले युवाओं को हरेले व प्रकृति के संग्रक्षण के लिए जागरूक किया ।विशाल सिंह भोजक ने कहा की हमारे त्योहार हमे प्रकृति से जोड़ते है ये त्योहार हमारे धरोहर हैं हमारी संस्कृति हैं इनको बचाना व इनका प्रचार प्रसार हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी हैं ।हरेले पर्व के रूप में प्रकृति को सौंदर्य बनाना व उसका संग्रक्षण करना हमे हमारे पूर्वजों से मिला हैं और आज हम यहाँ वृक्षा रोपर्ण कर उस परंपरा को निभा रहे हैं और अपने आगे आने वाली पीढ़ी को सिखा भी रहे हैं। अमित कांडपाल व हर्ष गोयल ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी पर्यावरण से दूर होती जा रही है जिसके चलते आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण को लेकर विचार किया वह पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी लोग भी सुरक्षित रहेंगे । इस दौरान मोहित मिश्रा, अक्षत पाठक , अभिषेक भोजक , सुरेंद्र सिंह फ़र्शवन, राहुल रावत , दीपू पांडेय, मिताक्ष , मृदुल नैनवाल, पार्थ गुर्रानी दीक्षित, बसंत , रुद्राक्ष, अभिज्ञान आदि लोग उपस्थि थे ।




