दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी विजयदशमी के उपलक्ष्य में हल्द्वानी में राष्ट्र सेविका समिति द्वारा नगर में पथ संचलन निकाला. इस दौरान जगह-जगह लोगों ने सेविकाओं पर पुष्प बरसा कर स्वागत किया सेविका समिति के स्थापना दिवस के क्रम में बुधवार को पथ संचलन का पूरे शहर में किया गया जहां बालिकाएं और महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में पथ संचलन में हिस्सा लिया इससे पूर्व भगवा ध्वज अष्ट भुजा माता व भारत माता का वंदन किया गया संचलन लक्ष्मी शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर सरगम टॉकीज, रेलवे बाजार, कारखाना बाजार होते हुए वापस लक्ष्मी शिशु मंदिर पहुंचा पूरे शहर में संचालन किया गया जहां जगह-जगह लोगों ने सेविकाओं का स्वागत किया इस दौरान भारत माता और लक्ष्मीबाई का रूप लिए बालिकाएं आकर्षण का केंद्र रहीं सेविकाओं ने कहा कि महिलाएं और बालिकाएं संगठन से जुड़कर शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत हो रही हैं समिति की स्थापना राष्ट्र निर्माण और महिलाओं को सशक्त करने के लिए ही की गई है गौर है राष्ट्र सेविका समिति की स्थापना लक्ष्मी बाई केलकर ने 1935 में दशहरे के दिन की थी शारीरिक, बौद्धिक व मानसिक विकास के लिये इसी के उपलक्ष में देशभर में पथ संचलन कार्यक्रम किया जा रहा है विश्व का सबसे बडा संगठन राष्ट्र सेविका समिति शाखाओ के माध्यम से महिलाओ के समग्र विकास एवं समाज हित के लिए कार्य करता है