पटवारी पर बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख की ठगी का आरोप, मुकदमा हुआ दर्ज

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 12 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में ग्राम बरखेड़ा पांडेय निवासी शांति प्रसाद ने थाना आईटीआई में दी गई तहरीर में बताया कि पटवारी राजकुमार, जो उस समय खटीमा में तैनात था और मूल रूप से थाना डिलारी (जनपद मुरादाबाद) का निवासी है, ने उनके बेटे को पटवारी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 12 लाख रुपये ले लिए। लेकिन न तो नौकरी लगी और न ही पैसे लौटाए गए।

शिकायत के बाद भी नहीं मिला न्याय –

शांति प्रसाद ने बताया कि इस मामले की पहली शिकायत 14 अप्रैल 2023 को थाना आईटीआई और पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर को दी गई थी। इसके बाद एसपी काशीपुर ने आरोपी पटवारी को नोटिस भेजकर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया, लेकिन वह हाज़िर नहीं हुआ।

समझौते की कोशिश भी बनी धोखाधड़ी –

शांति प्रसाद के अनुसार, चौकी प्रभारी पैगा द्वारा 12 अक्टूबर 2024 को एसडीएम खटीमा को पत्र भेजकर मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद पटवारी राजकुमार ने अपने साथी राजवीर सिंह (निवासी ग्राम रहमापुर जसपुर) के माध्यम से राजीनामा करने और रुपये वापस करने की बात कही।

29 अक्टूबर 2024 को ग्राम प्रधान धीमरखेड़ा के घर पर एक समझौता हुआ, जिसमें राजकुमार, राजवीर सिंह, और पीड़ित के बेटे उदयराज सिंह तथा दीपक सिंह की मौजूदगी में ₹4.5 लाख का एक चेक दिया गया और शेष राशि बाद में देने की बात कही गई। लेकिन कुछ देर बाद ही राजकुमार और राजवीर फिर लौटे और कहा कि वे केवल ₹50,000 देंगे, बाकी ₹4 लाख का चेक 15 दिसंबर 2024 की तारीख का दे रहे हैं।

नकली चेक देकर जान से मारने की धमकी –

पीड़ित के अनुसार, जो चेक उनके बेटे को दिया गया, वह किसी और व्यक्ति के नाम पर था और दूसरे बैंक का था। जब उन्होंने इस बारे में राजकुमार से संपर्क किया तो उसने साफ तौर पर कह दिया कि “हमारे पास तुम्हारे कोई रुपये नहीं हैं”, और जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज –

आईटीआई थाना पुलिस ने शांति प्रसाद की तहरीर पर पटवारी राजकुमार के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और आपराधिक विश्वासघात जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *