दो घंटे के इलाज का 80 हजार बिल! बॉडी रोकने के आरोपों पर पुलिस सख्त, चंदन अस्पताल पर कार्रवाई की तैयारी

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी। एक पहाड़ी महिला मरीज के साथ कथित अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आने के बाद नैनीताल पुलिस हरकत में आ गई है। अल्मोड़ा से रेफर होकर हल्द्वानी लाई गई महिला की मौत के बाद निजी अस्पताल द्वारा दो घंटे के इलाज का 80 हजार रुपये का बिल थमाने और भुगतान के बावजूद शव न देने के आरोपों ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बीती रात यह मामला उनके संज्ञान में आया, जब पीड़ित पक्ष के रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने बताया कि अल्मोड़ा निवासी सीमा नामक महिला पहले से अस्वस्थ थी और रेफर किए जाने के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी लाई गई थी। इसके बाद उसे चंदन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मात्र दो घंटे के इलाज के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया गया।परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने इलाज के नाम पर 80 हजार रुपये का बिल बना दिया और 57 हजार रुपये जमा कराने के बावजूद शव देने से इनकार कर दिया। आर्थिक रूप से परेशान परिजन पूरी रात अस्पताल के चक्कर काटते रहे, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप किया, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने महिला का शव परिजनों को सौंपा। एसएसपी नैनीताल ने स्पष्ट किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर संबंधित अस्पताल के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *