वार्ड नंबर 17 के निर्दलीय पार्षद पद के उम्मीदवार राजेंद्र बिष्ट जिनका चुनाव निशान है सिलेंडर ने दिखाया अपना शक्ति प्रतिशत महिला शक्ति वह बुजुर्गों के साथ मांगी वोट

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

नगर निगम के हीरानगर वार्ड 17 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी राजेंद्र सिंह बिष्ट (रज्जी भाई) का जनसंपर्क अभियान तेजी से जारी है। जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में वार्ड 17 के नागरिकों को विकास कार्यों की कमी के कारण निराशा का सामना करना पड़ा है। क्षेत्र की गलियां और नालियां बदहाल स्थिति में हैं, सफाई व्यवस्था अनदेखी की गई है राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि अब बदलाव का समय आ गया है। वे हीरानगर वार्ड 17 के नागरिकों के लिए नई उम्मीद लेकर आए हैं। उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को गहराई से समझा है और इन्हें हल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उनका वादा है कि चुनाव जीतने के बाद वे क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देंगे। उनकी प्राथमिकता नालियों की मरम्मत, सफाई व्यवस्था में सुधार और आधारभूत सुविधाओं को मजबूत बनाना होगा। साथ ही, वे जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान निकालने और सड़कों की मरम्मत के लिए भी प्रयास करेंगे।पार्षद प्रत्याशी राजेंद्र सिंह बिष्ट ने जनता से अपील की है कि वे चुनाव में उनके चुनाव निशान श्गैस सिलेंडर पर वोट दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे जनता की समस्याओं को अपनी प्राथमिकता मानकर काम करेंगे। उनका कहना है कि उनकी उम्मीदवारी किसी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के लिए नहीं है, बल्कि यह वार्ड 17 के नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से है।उन्होंने वादा किया है कि वे क्षेत्र के लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और हल करने के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। उनका लक्ष्य है कि वार्ड 17 को एक आदर्श क्षेत्र बनाया जाए, जहां हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं सुलभ हों। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे पिछले पांच वर्षों की अनदेखी और विकास के अभाव को देखते हुए इस बार सही प्रतिनिधि का चयन करें। राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा, यह चुनाव केवल एक व्यक्ति को चुनने का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के भविष्य को संवारने का अवसर है। आइए, मिलकर गैस सिलेंडर के निशान पर वोट करें और वार्ड 17 को वह पहचान दिलाएं, जिसका यह हकदार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *