दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
हल्द्वानी में औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना चिकित्सकीय परामर्श के बच्चों की कफ सिरप बेचने वाले तीन मेडिकल प्रतिष्ठानों पर शिकंजा कस दिया। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल के निकट स्थित कुल पांच मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तीन मेडिकल प्रतिष्ठान मेसर्स रहमान मेडिकल हॉल, मेसर्स नीम करौली मेडिकोस और मेसर्स आदर्श मेडिकोस में बच्चों की कफ सिरप बिना डॉक्टर की पर्ची के बेचे जाने की पुष्टि हुई।टीम ने मौके पर तीनों फर्मों का क्रय-विक्रय रोकते हुए मेडिकल स्टोर्स को अस्थायी रूप से बंद कराया और उनके लाइसेंस निरस्त या निलंबित करने की संस्तुति की। विभागीय टीम ने मौके से तीन कफ सिरप के नमूने जांच हेतु भी एकत्र किए हैं। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि यह कार्रवाई औषधि नियंत्रण विभाग की सतर्कता और जनहित के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाती है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी यदि किसी मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवाओं की बिक्री पाई गई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में औषधि निरीक्षक अर्चना, तहसीलदार हल्द्वानी कुलदीप पंडित, पुलिस विभाग से जीवन चनियाल व पूरन सिंह सहित विभागीय टीम मौजूद रही।
