दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर के एक और मामले में हाईकोर्ट से राहत है..झबरेड़ा थाने में दर्ज मुकदमे पर हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने सरकार समेत सभी पक्षकारों को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। इसी साल संचित कुमार ने झबरेड़ा थाने में सुरेश राठौर व उर्मिला सनावर के खिलाफ छवि खराब करने का मामला दर्ज किया था और कहा था कि अंकिता भण्डारी हत्या मामले में दोनों उनकी छवि खराब कर रहे हैं। वहीं सुरेश राठौर की ओर से कोर्ट को बताया गया कि उन पर दर्ज किये गये मुकदमा गलत है और उनकी ओर से कोई भी वीडीयो व आँडियो उनकी ओर से जारी नहीं किया गया है। अब तक सुरेश राठौर व उर्मिला पर 4 एफआईआर दर्ज की है जिसमें से 3 में उनकी गिरफ्तारी पर रोक हाईकोर्ट ने लगा दी है।



