सारथी फाउंडेशन की सराहनीय पहल विद्यार्थियों को वितरण की शिक्षण सामग्री

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी में शिक्षा का अभाव गरीबी का कारण बनता है दूसरी ओर, शिक्षा की कमी गरीबी को कायम रख सकती है और आर्थिक विकास में बाधा डाल सकती है। जब व्यक्तियों के पास शिक्षा तक पहुँच नहीं होती है, तो वे रोजगार पाने या अपने लिए आर्थिक अवसर बनाने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्राप्त नहीं कर पाते। इसी कमी को दूर कर हर गरीब बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने मै कठिनाई न हो इस उद्देश्य से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा शिक्षण सामग्री के वितरण का कार्य किया जा रहा है इसी सिलसिले मै आज खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी के प्राइमरी कक्षा के 60 बच्चों को शिक्षण सामग्री एवं स्टेशनरी का वितरण किया गया आज के कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री नानकमत्ता गुरुद्वारा समिति के प्रमुख महासचिव सरदार अमरजीत सिंह बोपराई एवं खालसा स्कूल की प्रधानाचार्या कमला शैल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया अपने सम्बोधन मै सरदार अमरजीत सिंह बोपराई ने सारथी फाउंडेशन द्वारा गरीब बच्चों को जिस तरीके से हर साल शिक्षण सामग्री का वितरण किया जाता है उसकी बहुत प्रशंसा की और कहा कि जिस तरह से सारथी संस्था काम कर रही है उसी तरह से और संस्थाओं को भी गरीब बच्चों की मदद कर उन्हें शिक्षा प्राप्त कर आर्थिक संपन्न होने मै अपना योगदान देना चाहिए संस्था के अध्यक्ष नवीन पंत ने स्कूल प्रशासन का विशेष रूप से जितेंद्र अधिकारी के सहयोग को सराहा और सभी संस्था के पदाधिकारी,सदस्यों का आभार व्यक्त किया और सभी से शिक्षा की इस मुहिम को आगे बढ़ाने का लक्ष्य तय कर संकल्प लिया आज संस्था में भगवती धपोला एवं आभा रौतेला को संस्था का आई कार्ड पहना कर संस्था मै सम्म्मिलित किया गया कार्यक्रम में बच्चों को सम्बोधित करने वालों में संरक्षक योगेश चन्द्र पाण्डे, ग्रीस चन्द्र लोहनी, समन्वयक दीक्षा पन्त पाण्डे,डां जाकिर हुसैन,जय प्रकाश प्रमुख रूप से थें,कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त कर कविता पाठ कर अपने भविष्य की योजनाएं साझा की, कार्यक्रम का संचालन सचिव ज्ञानेंद्र जोशी ने किया वितरण कार्यक्रम मै संस्था अध्यक्ष नवीन पंत,सचिव ज्ञानेंद्र जोशी,समन्वयक दीक्षा पंत पांडे,योगेश पांडे,गिरीश लोहनी,जाकिर हुसैन,केतन जायसवाल,हेमा जोशी,भावना जोशी,पूजा पंत,रंजना जोशी,बीना जोशी,बबिता टकवाल,भावना पांडे,उमा जोशी,रुपाली गोस्वामी,दया पंत,भवानी सूठा जयप्रकाश संतोष गौड़,भगवती धपोला,आभा रौतेला,रेखा पंत,कल्पना जोशी,जीतेन्द्र अधिकारी, मोहिता कांडपाल,गुरुमीत कौर,सरिता अधिकारी,हंसा शर्मा,मंजीत कौर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *