हल्द्वानी में चौराहा सुधार और सड़क चौड़ीकरण कार्यों का SDM और नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी: शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से चौराहा सुधार एवं सड़क चौड़ीकरण कार्यों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कोलटैक्स तिराहा, मंगल पड़ाव, ऊँचा पुल चौराहा, कठघरिया चौराहा और रेलवे स्टेशन से नारिमन तक के सड़क मार्ग का जायजा लिया। ये सभी क्षेत्र अत्यधिक ट्रैफिक दबाव वाले हैं और यहां सड़क चौड़ीकरण की आवश्यकता महसूस की गई।ऊँचा पुल चौराहा पर Right of Way (ROW) का सीमांकन करते हुए, उसमें आने वाले अतिक्रमणों को स्वयं हटाने के निर्देश मौके पर दिए गए। वहीं रेलवे स्टेशन से नारिमन तक के मार्ग पर डिवाइडर निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए, जिससे ट्रैफिक दिशा निर्धारण और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।निरीक्षण के दौरान कई अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा स्वेच्छा से अपने निर्माण हटाते देखा गया, जिसे प्रशासन ने सराहनीय पहल बताया और शेष अतिक्रमणकर्ताओं से भी अपील की गई कि वे स्वयं चिन्हित ढांचे शीघ्र हटाएं।कठघरिया चौराहा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाए जाने के बाद PWD द्वारा सड़क समतलीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है, ताकि जल्द ही बिटुमिनस कंक्रीट (BC) कार्य प्रारंभ किया जा सके।उपजिलाधिकारी और नगर आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि अतिक्रमण मुक्त क्षेत्रों में प्राथमिकता से सड़क निर्माण व सुधार कार्य शुरू किए जाएं। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता गणेश भट्ट, सहायक नगर आयुक्त, राजस्व विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *