
दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस के अनुसार पीलीभीत जिले के गजरौला कलां क्षेत्र में बृहस्पतिवार थाना क्षेत्र के पटपुर गांव के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार शिवकुमार (32) और उसके भाई रूपलाल (50) की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कार की तेज रफ्तार माना जा रहा है। कार सवार सभी लोग जमुनिया से अपने गांव अजीतपुर पटपुरा लौट रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।












