एसटीएफ का खुलासा: अवैध ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

मध्यप्रदेश से उत्तराखंड तक फैले नेटवर्क का पर्दाफाश, पंचायत चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने रुद्रपुर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए आठ अवैध ऑटोमैटिक पिस्टल और मैगजीन के साथ एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान खजान सिंह (24), निवासी बागवाला, थाना रुद्रपुर, उधम सिंह नगर के रूप में हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आगामी पंचायत चुनावों को देखते हुए बाहरी राज्यों से अवैध हथियारों की तस्करी की पहचान खजान सिंह (24), निवासी बागवाला, थाना रुद्रपुर, उधम सिंह नगर के रूप में हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आगामी पंचायत चुनावों को देखते हुए बाहरी राज्यों से अवैध हथियारों की तस्करी की आशंका को ध्यान में रखते हुए विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान मिली पुख्ता सूचना के आधार पर बुधवार-गुरुवार की मध्य रात एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट ने रुद्रपुर पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की और आरोपी खजान सिंह को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह पिछले कई वर्षों से मध्यप्रदेश के बुरहानपुर क्षेत्र से अवैध हथियारों की खेप लाकर उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में सप्लाई करता रहा है। आरोपी पहले भी लूट और अवैध हथियारों की तस्करी में जेल जा चुका है। इस बार भी वह मध्यप्रदेश के कुख्यात हथियार तस्कर सरताज से पिस्टल लेकर आया था, जिसे एसटीएफ की सतर्कता से पकड़ा गया। एसटीएफ का कहना है कि पकड़े गए आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर इस नेटवर्क के चार अन्य सदस्यों की तलाश तेज कर दी गई है। जुलाई माह में ही एसटीएफ अब तक 15 अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूसों के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। राज्य के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देश पर एसटीएफ अवैध हथियारों और गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ अभियान को और तेज कर रही है। पंचायत चुनाव से पहले राज्य में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *