कुमाऊं में अपराध पर सख्त रुख: एडीजी मुरुगेशन ने पुलिस कप्तानों संग की समीक्षा बैठक, दिए सख्त निर्देश

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

नैनीताल। उत्तराखंड में अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस महकमा अब सख्त रुख अपनाता नजर आ रहा है। पुलिस लाइन नैनीताल के मीटिंग हॉल में आज एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन ने कुमाऊं परिक्षेत्र के वरिष्ठ व पुलिस अधीक्षकों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की और विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा के बाद कड़े निर्देश जारी किए। बैठक में महिला अपराधों से लेकर चोरी, नकबजनी, साइबर फ्रॉड, नशे की सप्लाई चेन और अवैध हथियारों पर अंकुश लगाने तक के लिए अधिकारियों को संवेदनशील और प्रभावी तरीके से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। एडीजी मुरुगेशन ने कहा कि महिला अपराधों और अपहरण के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही, साइबर अपराधों पर कड़ी निगरानी रखने और पीड़ितों की संपत्ति की बरामदगी को प्राथमिकता देने पर भी जोर दिया गया।अवैध नशे और असलहों की सप्लाई चेन तोड़ने के लिए मैदानी जिलों को सक्रिय रहने और सभी एंट्री पॉइंट्स पर सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए गए। लंबित विवेचनाओं और विभागीय कार्यवाहियों के निस्तारण में तेजी लाने और विवेचनात्मक कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया। अंत में, अज्ञात शवों की शिनाख्त के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान की भी समीक्षा की गई और इस अभियान को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में कुमाऊं परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल, एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा, एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा, एसपी चंपावत अजय गणपति, एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव, एसपी बागेश्वर आर. चंद्रशेखर घोड़के और एसपी क्राइम ऊधम सिंह नगर निहारिका तोमर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *