दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
24 वी सब जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप के लिए टीम रवाना उत्तराखंड के 21 खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम 1 से 6 दिसंबर को बाबा बुद्धा साहिब दीवान हॉल छब्बीवाल तरण तरण पंजाब में वूशु एसोसिएशन ऑफ पंजाब के द्वारा 24 वी सब जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय रेफरी व कोच अंजना रानी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में उत्तराखंड से 21 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं साथ के टीम का नेतृत्व टेक्निकल ऑफिशियल विजय खड़का, टीम कोच अंकित बिष्ट व टीम मैनेजर बीना पांडे कर रही हैं। टीम में शामिल सब जूनियर अंडर 12 मेघा भट्ट ,विदिशा रतूड़ी , निहारिका, काव्य, शिष्णु सिंह नेगी , विहान कंबोज, कार्तिकेय सिंह नेगी, सक्षम जोशी, मो० अरमान, एवं अंडर 14 में अंकित कुमार, मनीष सिंह बिष्ट, आर्यन टम्टा , अंश राणा , ओम तिवारी, इशांत राणा, रिनिशा लोहनी ,नीति पांडे ,दीपिका आर्य ,सिम्मी साथ ही ताउलु इवेंट में गुनशु चांगिकुआं में अंतराज खड़का व तेजीकुआं में अधिराज खड़का प्रतिभाग कर रहे हैं। इस मौके पर नीरज जोशी ,रोहित यादव, ………………………..आदि ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं सहित रवाना किया।