आपदा के बीच पंचायत प्रतिनिधियों की शपथ व पहली बैठक की नई तिथि घोषित

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

देहरादून। प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के कारण स्थगित हुई त्रिस्तरीय पंचायतों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण और नवगठित पंचायतों की प्रथम बैठक की नई तिथि घोषित कर दी गई है। पंचायतीराज अनुभाग-1 की ओर से शुक्रवार को जारी संशोधित शासनादेश में जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित तिथियों के अनुसार सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण और प्रथम बैठक समय पर संपन्न कराई जाए।संशोधित आदेश के मुताबिक, पंचायत सदस्य, कनिष्ठ उप प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख और प्रमुख क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण 3 सितंबर को होगा जबकि पहली बैठक 4 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार, जिला पंचायत के सदस्य, उपाध्यक्ष और अध्यक्ष 5 सितंबर को शपथ लेंगे और उनकी पहली बैठक 6 सितंबर को होगी। सरकार ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए और निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी पंचायतों का गठन सुचारू रूप से संपन्न हो। यह निर्णय प्रदेश में आई आपदा को देखते हुए पूर्व में जारी समय-सारणी में संशोधन के बाद लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *