दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
हल्द्वानी: मुखानी क्षेत्र स्थित जेकेपुरम कॉलोनी में किराये पर रहने वाली महिला योग प्रशिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. मृतका की मां ने स्थानीय योगा सेंटर के संचालकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है.घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है. सोमवार को महिला के परिवार वाले स्थानीय लोगों के साथ योग सेण्टर के बाहर जमकर हंगामा खड़ा करते हुए प्रदर्शन किया. भारी आक्रोश को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है पुलिस इसी तरह से मामले को शांत कराया है पीड़ित परिवार का तहरीर लेकर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय ज्योति नाम की महिला योग प्रशिक्षक की 31 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मौत हुई थी उस समय मृतक ने पूरे मामले को संदिग्ध बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से नाराज घर वालों ने सोमवार को हंगामा खड़ा किया है. मृतिका के मां हल्दूचौड़ तुलारामपुर निवासी दीपा मेर ने बताया कि ज्योति का फरवरी 2018 में शादी जोधपुर निवासी कमल के साथ हुई थी कुछ समय से ज्योति हल्द्वानी के जेकेपुरम कॉलोनी में किराये पर रह रही थी और एक योगा सेंटर में बतौर ट्रेनर कार्यरत थी परिजनों का आरोप है कि योगा सेंटर संचालक के दोनों भाई ज्योति को मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे. यह बात उसने कुछ दिन पहले अपनी भाभी से भी साझा की थी. मृतका की मां दीपा मेर के अनुसार, 31 जुलाई की सुबह छह बजे उनकी बेटी की सहेली ने फोन कर बताया कि ज्योति अपने कमरे में बेसुध पड़ी है जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि ज्योति मृत अवस्था में थी और उसके सिर के पिछले हिस्से में सूजन, हाथ और गले पर संदिग्ध निशान थे दीपा मेर ने मुखानी थाने में तहरीर देकर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि परिजनों की तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके. जांच के बाद तथ्य सामने आने के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी मृतिका के न्याय के लिए सोमवार को बड़ी संख्या में लोग योगा सेंटर के पास पहुंचे जहां जमकर हंगामा खड़ा किया. लोगों को समझाने बुझाने में पुलिस के पसीने छूट गए. हंगामा देख बढ़ता देख पुलिस हंगामा करने वाले कुछ लोगों को उठाकर हल्द्वानी थाने ले गई जहां समझा बूझकर उनको छोड़ दिया.
