दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
हरिद्वार सिडकुल में नकली शैंपू फैक्टरी का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र के डैन्सो चौक पर चल रही नकली शैंपू की फैक्टरी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया छापेमारी में करीब 15 लाख रुपये मूल्य के क्लिनिक प्लस व सनसिल्क ब्रांड के नकली शैंपू सहित फिलिंग मशीन, कच्चा माल, लेबल लगी 800 खाली बोतलें और 32 पेटी भरी हुई शैंपू बरामद हुई तीन आरोपी हसीन अहमद, मोहसिन और शहबान गिरफ्तार किए गए, जबकि एक फरार है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्रदेश भर में अवैध फैक्ट्रियों पर सख्त कार्रवाई जारी है थाना सिडकुल पुलिस व ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने सतर्कता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को कानून के अनुसार गिरफ्तार किया। मामले की आगे की जांच जारी है।
