

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी
उत्तराखंड में दुष्कर्म के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐथने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । दरअसल बीती 4 अप्रैल को एक युवती ने बसंत विहार थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें युवती ने आरोप लगाया कि विजय नाम का युवक पिछले 2 सालों से लगातार शारीरिक संबंध बना रहा है . वहीं इस दौरान उसने उसकी वीडियो भी बनाई और फोटो भी ले लिए वहीं, फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने उससे 3 लाख 50 हजार रुपए भी वसूल लिए. जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने बदनामी के डर से ये रुपए उसे दिए, लेकिन उसके बाद भी युवक नहीं माना. फिर से वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए रुपयों की मांग की. जिससे तंग आकर पीड़िता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. वही तहरीर के आधार पर बसंत विहार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और तलाश शुरू की.जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है , साथ ही उसे कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है ।




