दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
रामनगर – कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज में एक महिला को टाइगर ने बनाया अपना निवाला
ढेला रेंज के सांवल्दे गांव कि महिला जगल मे लकड़ी लेने गई महिला पर टाइगर ने हमला करके उतारा मौत के घाट
सूचना मिलने पर ग्रामीण और वन कर्मियों ने घटना स्थल मे पहुंचकर मृतक महिला के शव को लाया गया जगल से बाहर
मृतक महिला का नाम सुखिया देवी बताया जा रहा है वही महिला कि मौत के बाद से ग्रामीणों मे है आक्रोश



