दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
हल्द्वानी। रविवार 21 सितंबर 2025 को शहर में एक साथ कई बड़े आयोजनों UKSSC परीक्षा, छात्र संघ रैली और एमबी इंटर कॉलेज में होने वाली जनसभा के चलते यातायात दबाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने व्यापक डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था लागू कर दी है। यह प्लान सुबह 9 बजे से सभी कार्यक्रम समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा। पुलिस के मुताबिक, पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी इलाकों की ओर आने वाले सभी वाहन नारिमन तिराहे से गौलापार रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे, जबकि आवश्यकता पड़ने पर कॉलटैक्स तिराहा और हाइडिल तिराहा से होकर पंचक्की मार्ग के रास्ते लालडांठ और ऊंचापुल की ओर भेजा जाएगा। इसी तरह, रामपुर रोड और बरेली रोड से आने वाले वाहन यदि पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाएंगे तो उन्हें तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारिमन तिराहे की ओर भेजा जाएगा। वहीं, अन्य वाहन आवश्यकता पड़ने पर विश्वविद्यालय कट, टीपी नगर, देवलचौड़, कुसुमखेड़ा, मंडी तिराहा, एसडीएम कोर्ट तिराहा और तिकोनिया चौराहे से डायवर्ट किए जाएंगे।मालवाहक वाहनों की आवाजाही के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले सभी छोटे-बड़े मालवाहक वाहन गौलापार और पंचक्की रोड का उपयोग करेंगे, जबकि टीपी नगर और मंडी क्षेत्र से निकलने वाले मालवाहक वाहन गौलापार व पंचक्की मार्ग से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाएंगे। इधर, एमबी इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को देखते हुए कुल्यालपुरा चौराहा से सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहे तक यातायात केवल जनसभा में शामिल होने वाले वाहनों के लिए ही अनुमति होगी। अन्य वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।जनसभा में आने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए पुलिस व प्रशासन ने एमबी इंटर कॉलेज मैदान (नुमाइश ग्राउंड) को पार्किंग स्थल बनाया है। वहीं, बसों से आने वाले लोगों की पार्किंग की व्यवस्था ठंडी सड़क पर की गई है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करें और प्रशासन द्वारा बनाए गए डायवर्जन व पार्किंग व्यवस्था में सहयोग दें।
