दीपक अधिकारी

हल्द्वानी
देहरादून। राजधानी देहरादून में आईएसबीटी चौक के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां चंडीगढ़ रोडवेज की बस ने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पटेलनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। मृतक की पहचान स्वराज सिंह चौहान (67 वर्ष), निवासी ग्राम सवाई, तहसील कालसी, देहरादून के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


