देर रात चला परिवहन विभाग का स्पेशल ड्राइव, 46 चालान, 12 माल वाहन सीज़

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

देहरादून। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) डॉ. अनीता चमोला के निर्देश पर देहरादून–विकासनगर क्षेत्र में देर रात चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान में परिवहन विभाग की टीमों ने सख्त कार्रवाई करते हुए 46 चालान किए और 12 ओवरलोड एवं ओवरहाइट माल वाहनों को बंद किया। यह संयुक्त चैकिंग ड्राइव मंगलवार रात 9 बजे से बुधवार सुबह 5 बजे तक चलाया गया। अभियान के लिए चार विशेष टीमें गठित की गईं, जिन्होंने डाट काली मंदिर से आशारोड़ी, शिमला बाईपास, तेलपुरा सिंहनीवाला और सेलाकुंई–प्रेमनगर मार्ग पर व्यापक जांच की। चैकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में बढ़ रहे ओवरलोड और ओवरहाइट माल वाहनों पर अंकुश लगाना था, जो सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं।संयुक्त टीमों ने इस दौरान 20 से अधिक ओवरलोड वाहनों के खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई की और कुल 12 माल वाहनों को सीज़ किया। इनमें से छह वाहनों को थाना कालसी और सेलाकुंई में तथा छह वाहनों को आरटीओ चैकपोस्ट आशारोड़ी में बंद किया गया। पकड़े गए अधिकांश वाहन खनिज सामग्री का अवैध या नियमविरुद्ध परिवहन कर रहे थे। चैकिंग में प्रवर्तन दल देहरादून से परिवहन कर अधिकारी प्रज्ञा पंत, विकासनगर प्रवर्तन दल से सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अनिल सिंह नेगी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुशील निरंजन, सचल दल आशारोड़ी से अनुराधा पंत तथा कुल्हाल से महावीर सिंह नेगी शामिल रहे। आरटीओ डॉ. अनीता चमोला ने बताया कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *