दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
एसएसपी नैनीताल द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में नैनीताल पुलिस टीम को लगातार सफलता मिल है। जी हाँ ऐसे में अब मोहन सिंह पडियार द्वारा थाने में शिकायत दी कि बीती 23 तारीख को जब वो 8;30 बजे अपने घर निकला तो कालाढूंगी चौराहे के पास 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पीड़ित को विश्वास में लेकर गाड़ी में बैठाकर डिग्री कॉलेज के पीछे वाली सड़क पर ले जाया गया । जिसके बाद एटीएम पिन की जानकारी लेकर एटीएम और 9500/-रू0 लेकर फरार हो गए । जिसमे मामले की गम्भीरता को देखते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच की गई और दोनों आरोपियों को बीते दिन गिरफ्तार कर लिया गया । तो वही आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनो मजदूरी करते हैं, और ऐसे भोले वाले लोग जो ATM को ठीक से चलाना नहीं जानते हैं उनकी मदद करने का बहाने से एटीएम का पिन याद कर या तो ATM बदलकर या एटीएम लेकर भागकर घटना को अंजाम देते हैं।