दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
उत्तरकाशी। धनारी क्षेत्र के फोल्ड ग्राम पंचायत ने समाज और परिवार की भलाई के लिए एक अहम फैसला लिया है। ग्राम पंचायत की खुली बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि फोल्ड, मांज्यागांव और संताण गांव में किसी भी समारोह या कार्यक्रम में शराब परोसने और बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा।निर्णय के अनुसार, नियमों का उल्लंघन करने पर आरोपी व्यक्ति पर 51,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा, जो सीधे ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा। बमण गांव के प्रधान ने भी इस कदम का समर्थन करते हुए अपने गांव में इसी नियम को लागू करने का निर्णय लिया।ग्राम सभा की बैठक में ग्राम प्रधान सोनपाल रमोला की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया, जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मी देवी भी मौजूद रही। बैठक में शराब के सेवन और बिक्री से उत्पन्न सामाजिक, पारिवारिक और आर्थिक समस्याओं पर चिंता व्यक्त की गई।ग्राम पंचायत ने नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाने और ग्राम निगरानी समिति के गठन का भी निर्णय लिया। ग्राम सभा ने प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर यह संदेश दिया कि शांति, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के लिए नशामुक्त समाज आवश्यक है।



