उत्तराखंड:(गजब) SP से मांग रहा था 50 हजार, पचासों कोस दूर से उठा लाई पुलिस

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक से एक साइबर अपराधी गिरोह द्वारा डीजीपी के नाम से पैसे की डिमांड की जा रही थी, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने पकड़ने में कामयाबी पा ली है। साइबर ठगी करने वाले इस गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इधर, कामयाबी पाने वाली पुलिस टीम को एसपी ने ढाई हजार और पुलिस उप महानिदेशक अपराध एवं कानून से पांच हजार इनाम देने की घोषणा की है।पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि जनवरी माह में उनकी सीयूजी (सरकारी) मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नम्बर से व्हट्सऐप मैसेज भेजा गया। जिस पर सामने वाले व्यक्ति ने स्वयं का परिचय पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के रूप में दिया। साथ ही बैंक खाते में 50 हजार की धनराशि डालने का अनुरोध किया।राजू प्रजापत पुत्र दौलतराम प्रजापत, निवासी गली नंबर 05 वार्ड नंबर 46, कुम्हारों का मोहल्ला गणेश टैंट हाउस थाना गंगाशहर जिला बीकानेर राजस्थान, ललित किशोर पुत्र प्रकाश चन्द, निवासी कुम्हारों का मोहल्ला, लक्ष्मी नाथ जी रोड थाना गंगाशहर जिला बीकानेर राजस्थान, बलवान हुसैन पुत्र मोहम्मद अनवर, निवासी लाल गुफा रोड, हम्मालों की बारी के बाहर, थाना सिटी कोतवाली, जिला बीकानेर, राजस्थान, मोहम्मद अयूब पुत्र मोहम्मद सलीम, निवासी लाल गुफा रोड, हम्मालों की बारी के बाहर, थाना सिटी कोतवाली, राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *