रिश्वतखोरी पर विजिलेंस की कड़ी कार्रवाई, आबकारी अधिकारी गिरफ्तार

Spread the love

दीपक अधिकारी

देहरादून। उत्तराखंड विजिलेंस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कर्णप्रयाग क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक जयबीर सिंह को 30,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई सतर्कता सेक्टर देहरादून की टीम द्वारा की गई। शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान को शिकायत की थी कि उसकी गैरसैण, चमोली स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान की सब दुकान बोईताल, जो उसके पार्टनर द्वारा संचालित की जा रही है, को नियमित रूप से राजस्व जमा करने के बावजूद भी निकासी पास नहीं हो रही थी। आबकारी निरीक्षक जयबीर सिंह ने निकासी पास न करने का भय दिखाकर शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी।इधर आज, कर्णप्रयाग के शक्ति नगर स्थित किराये के आवास पर, जयबीर सिंह को 30,000 रुपये रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद टीम ने उनके आवास की तलाशी ली और अन्य संपत्तियों के बारे में पूछताछ जारी है। सतर्कता निदेशक डॉ. वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। उन्होंने जनता से अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए रिश्वत की मांग करता है, तो सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 या व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर सूचना देकर भ्रष्टाचार के खिलाफ इस अभियान में भाग लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *