उत्तराखंड:हाइवे पर नशे में धुत महिला का हंगामा, गुजर रहे वाहनों पर मारा झपट्टा, देखिए VIDEO

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

उत्‍तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में शुक्रवार की रात दिल्ली-देहरादून हाइवे पर एक महिला ने जमकर हंगामा किया। नशे में धुत इस महिला ने वीआईपी घाट के पास सड़क पर कई गाड़ियों को रोका और उनके शीशे तोड़ने की कोशिश की। महिला की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि महिला कौन है और उसे वहां कौन छोड़कर गया था।यह घटना हरिद्वार के वीआईपी घाट पर हुई। एक महिला अचानक सड़क पर आई और गाड़ियों को रोकने लगी। वह गाड़ियों के शीशे पर हाथ मारने लगी, जिससे लोग डर गए। महिला नशे की हालत में थी। उसने एक कार को रोककर उसका शीशा तोड़ने की कोशिश की। साथ ही, वहां से गुजर रहे वाहनों पर भी झपटा मारा। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला नशे में है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कोई उसे वहां छोड़ गया था। इसके बाद महिला ने सड़क पर वाहनों को रोकना शुरू कर दिया।लोगों ने महिला की हरकतों को देखकर ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो महिला ने उन्हें भी नहीं छोड़ा। एक ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल स्कूटी पर सवार होकर आया, तो महिला ने स्कूटी पर झपटा मारना शुरू कर दिया और जबरन उस पर बैठ गई। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से महिला को वहां से कोतवाली पहुंचाया, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला कौन है और उसे वहां कौन छोड़कर गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *