उत्तराखंड में आज बिगड़े रहेंगे मौसम के मिजाज,जानिए कैसा रहेगा आपके जिले का हाल

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

उत्तराखंड में दिनभर बादल छाए रहने के बाद देर रात मौसम ने करवट बदली। जिसके चलते राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश हुई। जिससे तापमान में भी कुछ गिरावट दर्ज की गई। तो वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 30 सितंबर तक प्रदेश में विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना बनी रहेगी। जबकि आज देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल में भारी बारिश का येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया गया है। इसके अलावा बाकी अन्य जिलों में भी जगह-जगह तीव्र बारिश होने के आसार हैं। तो वही दूसरी ओर बारिश और मलबा आने से मार्गों पर आवागमन प्रभावित हुआ है। ऐसे में राज्य के 11 जिलों में 98 मार्ग बंद हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक 16 मार्ग चमोली में बंद हैं जिनमे सर्वाधिक ग्रामीण मोटर मार्ग हैं, जो बंद है। जिसके चलते इन मार्गाें के बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तो वही ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में अभी तक कोई भी मार्ग बंद नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *