दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ जनपद मुख्यालय के पवन विहार कॉलोनी में हत्या का एक मामला सामने आया है। जहाँ एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाक़ू मारकर हत्या कर दी।कानड़ी झूलाघाट निवासी राजू कुमार उम्र 35 वर्ष जो अपनी पत्नी नीलम उम्र 32 वर्ष तथा अपने दो बच्चों के साथ पवन विहार कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था और वर्तमान में राजू कुमार पुणे महाराष्ट्र में गार्ड की नौकरी करता है और कुछ दिन पूर्व घर आया था और मृतका नीलम मुख्यालय के एक स्कूल में आया का काम करती थी।वही सुबह 4 बजे अभियुक्त का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिसके बाद उसने अपनी पत्नी नीलम की चाकू से गोदकर हत्या कर दी जिसके बाद अभियुक्त राजू कुमार ने खुद ही थाना कोतवाली पहुंच कर पुलिस को हत्या की जानकारी दी। वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर अपने कब्जे ले लिया है। थाना प्रभारी ललित मोहन जोशी ने बताया की हत्या के कारणों की जांच की जा रही है तथा अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है।



