हल्द्वानी में आयोजित हो रहे 10 दिवसीय सरस मेले में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर विचार गोष्ठी और बढ़ते नशे को रोकने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। आखिर क्या कुछ खास रहा है इस कार्यक्रम में

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी में आयोजित हो रहे 10 दिवसीय सरस मेले में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर विचार गोष्ठी और बढ़ते नशे को रोकने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए नशे के दुष्प्रभावों और गिरते स्वास्थ्य के प्रभाव के बारे में जानकारियां दी गई उसके साथ ही समझ में बेहतर कार्य कर रही महिलाओं को महिला सशक्तिकरण का रूप देते हुए व्यापक विचार गोष्ठी आयोजित की गई साथ ही महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम भी किया गया इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त रिचा सिंह ने बताया कि महिलाओं को और अधिक सशक्त करने और समाज में महिला अपराधों को रोकने के लिए नशे के चलन को रोकना बेहद आवश्यक है इसके लिए जहां एक और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ नशे के दुष्प्रभाव से लोगों को जागरुक करते हुए नशे से दूर रहने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *