हत्या के आरोपी को मृत दिखाकर बना दिया मृत्यु प्रमाण पत्र, बनभूलपुरा में फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कब्रिस्तान कमेटी पर FIR दर्ज

हल्द्वानी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपद नैनीताल में चल रहे बृहद सत्यापन अभियान के तहत एक चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है। बनभूलपुरा क्षेत्र में कब्रिस्तान कमेटी के कुछ पदाधिकारियों द्वारा जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराए जाने का गंभीर मामला उजागर हुआ है। यह खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने शिकायत पर जांच करते हुए एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर जारी मृत्यु प्रमाण पत्र का पता लगाया जिसे अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी और जो वर्तमान में जमानत पर है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देशों पर बनभूलपुरा पुलिस द्वारा की गई जांच में यह साफ हुआ कि कब्रिस्तान कमेटी के पदाधिकारी बड़ी रकम लेकर जिंदा लोगों और अन्य राज्यों में मृत लोगों के नाम पर झूठी रसीदें बनवाकर नगर निगम से फर्जी प्रमाण पत्र जारी करवा रहे थे। दस्तावेजों की कूट रचना और प्रशासनिक तंत्र के दुरुपयोग की इस गंभीर साजिश में कब्रिस्तान कमेटी से जुड़े इकबाल अंसारी, उनके पुत्र तनवीर अहमद समेत अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। नगर निगम के रजिस्ट्रार जन्म एवं मृत्यु डॉ. मनोज कांडपाल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया। वहीं पुलिस ने संकेत दिए हैं कि सत्यापन अभियान के तहत इस प्रकार के और भी फर्जीवाड़ों की जांच जारी है और जल्द ही अन्य मामलों में भी कठोर कार्रवाई होगी। नैनीताल पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को इस तरह के फर्जी दस्तावेजों या गतिविधियों की जानकारी हो तो वह तत्काल पुलिस को सूचित करें। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह के अपराधों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को कानून के कठघरे में लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *