आगामी 17 18 दिसंबर 2024 को तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड फुल कांटेक्ट कराटे एसोसिएशन के 38 खिलाड़ी रवाना,

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

आगामी 17 18 दिसंबर 2024 को तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड फुल कांटेक्ट कराटे एसोसिएशन के 38 खिलाड़ी रवाना, फूल कॉन्टैक्ट की किहोन, काता,कुमिते, स्पर्धा में अलग-अलग आयु एवं भार वर्ग में तेजस जोशी, अर्थिक चौधरी, सृष्टि रजवार, हार्दिक अधिकारी, प्रिया, धृति सक्सेना, देवांश खोलिया, सानवी, सिकंदर सिंह, नमन सतवाल, दीपांशु सिंह, निखिल सिंह बिष्ट, हर्षित सिंह। राघव बिष्ट, शौर्य सिंह, भूमिका कुनियाल, युविका नेगी, वेदाना रावत, आरुष जोशी, चैतन्य जोशी सत्यांगी पांडे, निहारिका, रश्मी मेवाड़ी, आद्विक राय, चमन अंसारी, दीपिका गोस्वामी, आदित्य मेहरा, ईशान तिवारी, वैष्णवी बेलवाल, पलक जोशी, विनय बिष्ट,अनुज सम्मल,आदित्य सिंह रायकुनी,आदित्य रौतेला,प्रियांशी मेहता,कल्पना दानू,आदर्श बडोला अनामत कौर ,, टीम कोच रोहित कुमार यादव, टीम मैनेजर लक्ष्मी दत्त भट्ट, होंगे,इस प्रतियोगिता के बारे में सबको जानकारी देते हुए उत्तराखंड फुल कांटेक्ट कराते एसोसिएशन के सचिव महेंद्र सिंह भाकुनी ने बताया कि खेल मंत्रालय एवं युवक कार्यक्रम भारत सरकार में रजिस्टर्ड संस्था फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया में रजिस्टर्ड संस्था नेशनल कराटे फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 17,18 दिसंबर 2024 को तालकटोरा स्टेडियम में नेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा, इस प्रतियोगिता में लगभग पूरे देश के सभी राज्यों से कराटे खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक भाग लेंगे ।नेशनल कराटे फेडरेशन के महासचिव मनोज मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में खेल से जुड़े द्रोणाचार्य अवार्ड एवं अर्जुन अवार्ड प्राप्त कई खिलाड़ियों खेल मंत्रालय से जुड़े कई सम्मानित अधिकारी, राजनीतिक व्यक्तियों के साथ भारी मात्रा में जन समुदाय उपस्थित होगा, खिलाड़ियों के चयन पर संगठन के अध्यक्ष रमेश शर्मा, उपाध्यक्ष बंशी सिंह बिष्ट,उपसचिव सुरेश भंडारी एवं अंकित बिष्ट सभी पदाधिकारी कराटे प्रशिक्षक अभिभावक समुदाय एवं वरिष्ठ सम्मानित नागरिक जन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी सफलता की कामना की,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *