हल्द्वानी: कुमाऊं प्रीमियर लीग, US नगर और चंपावत के बीच होगा फाइनल

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

मिनी स्टेडियम में आयोजित कुमाऊं प्रीमियर लीग के रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद फाइनल में उधम सिंह नगर और चंपावत ने जगह बना ली है पहले सेमीफाइनल में उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। मैच के 16वें मिनट में उधम सिंह नगर के दीपेश ने शानदार मैदानी गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद 64वें मिनट में पिथौरागढ़ के निलेश ने बेहतरीन हेडर के जरिए गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 पर रहा, जिसके बाद ट्राई ब्रेकर में उधम सिंह नगर ने 4-3 से पिथौरागढ़ को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।दूसरे सेमीफाइनल में चंपावत और अल्मोड़ा की टीमें आमने-सामने रहीं। चंपावत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 5-3 के अंतर से जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। मैचों के मुख्य निर्णायक भोपाल सिंह नेगी, त्रिभुवन, नीतवाल, तालिब, दिनेश कुमार और निखिल बिष्ट रहे। इस अवसर पर टूर्नामेंट के आयोजक वीरू कालाकोटी, आनंद देव, किशोर पाल, विजय बिष्ट, महेश बिष्ट, मनोज पाठक और विशाल नेगी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।सेमीफाइनल मुकाबलों के मुख्य अतिथि नरेंद्र लडवाल, मोहन पाल, विजय गुप्ता, अतुल पाल और गोपाल सिंह बिष्ट थे। कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात उद्घोषक नवीन पांडे ने किया। रविवार को फाइनल मुकाबले में उधम सिंह नगर और चंपावत की टीमें खिताबी जंग के लिए आमने-सामने होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *