दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी नही होने से आक्रोशित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लालकुआँ कोतवाली का घेराव करते हुए नारेबाजी कर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया साथ ही जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक को सौपा इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि नैनीताल दुग्ध संघ की कर्मचारी ने अध्यक्ष मुकेश बोरा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद 1 सितम्बर को मुकदमा भी दर्ज हो गया लेकिन राजनीतिक संरक्षण के चलते अभी तक मुकेश बोरा और उसके ड्राईवर की गिरफ्तारी नही हो सकी है, धामी सरकार में महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे है जिस पर अंकुश लगाया जाना चाहिये