दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
कमलुवा गांज रोड स्थित लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप के तीसरे दिन बच्चों में काफी उत्साह था। बच्चों ने समर कैंप के अंदर काफी लुफ्त उठाया । जिसमें बच्चों ने हिप होप डांस के साथ फ्री स्टाइल डांस एक्टिविटी, आदि गेम्स को काफी मजे के साथ खेला। वही टीम ए और बी में जीके कंपटीशन हुआ जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया टीम बी जिसमें छात्र-छात्रा मानवी, प्रियांक,सौम्या, हृदयांश, मान्यता, देवेश विजेता रहे।वही बच्चों ने बेस्ट ऑफ वेस्ट मटेरियल कंपटीशन में भी प्रतिभाग किया विद्यालय के निर्देशक मोहित शर्मा जी ने बच्चों को बताया खेल-खेल में कैसे क्वेश्चन याद किए जाते हैं बच्चों को काफी मजा आया। वही विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विभा शर्मा ने छात्र-छात्राओं को कैंप के नियमों की जानकारी दी। कहा कि समर कैंप का उद्देश्य छात्रों की छुट्टियों का रचनात्मक और उपयोगी ढंग से उपयोग करना है। इस तरह के कैंप बच्चों में आत्मविश्वास और नई क्षमताओं का विकास करते हैं। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका अंजलि निगल्टिया, दीक्षा विष्ट, आशा, कविता, नीलम मेहरा, कंचन परिहार, हेमा दानू, शालू, मनीषा, सीमा पाण्डे, मंजुला कार्की मुन्नी, ज्योति रानी, सपना, प्रभा राना, पल्लवी पाण्डे, पायल पांडे अवन्तिका, विकास चौहान, योगेश रौतेला, आदि मौजूद थे।



