रुद्रपुर: BDC प्रत्याशी के प्रस्तावक उठाए जाने का आरोप, CCTV फुटेज सौंपकर कार्रवाई की मांग(वीडियो)

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

रुद्रपुर: बीडीसी चुनाव को लेकर माहौल गरमाता जा रहा है। शिमला पिस्तौर क्षेत्र से बीडीसी प्रत्याशी राकेश यादव ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति विपिन जल्होत्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राकेश का कहना है कि विपिन जल्होत्रा ने उसके प्रस्तावकों को भगत सिंह चौक स्थित उसके कार्यालय से जबरन उठाकर ले जाया राकेश यादव ने इस संबंध में बाजार चौकी पुलिस को एक लिखित तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मीडिया के साथ साझा किया है, जिसमें कथित तौर पर प्रस्तावकों को ले जाते हुए कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं। राकेश ने आशंका जताई है कि दोनों प्रस्तावकों के साथ किसी अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता इस मामले में रुद्रपुर के एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि उन्हें तहरीर प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी चुनाव से पहले इस प्रकार की घटनाएं कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं, और प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित किए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *