हल्द्वानी: आमखेड़ा-चोरगलिया (गौलापार) से निर्दलीय प्रत्याशी लीला बिष्ट का प्रचार तेज़, विकास के मुद्दों पर मांग रही हैं समर्थन

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी: जिला पंचायत आमखेड़ा-चोरगलिया-गौलापार क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी लीला बिष्ट का चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ चुका है। लीला बिष्ट अपने पति पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क कर रही हैं और जनता से विकास के मुद्दों पर समर्थन मांग रही हैं प्रत्याशी लीला बिष्ट का कहना है कि यदि उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला तो वे क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई की नहरों और आवारा जानवरों की समस्या जैसे जमीनी मुद्दों को प्राथमिकता से हल करेंगी। उन्होंने जनता से वादा किया है कि उनका प्रतिनिधित्व केवल चुनावी दिखावा नहीं, बल्कि समर्पित जनसेवा का प्रतीक होगा उनके साथ चल रहे उनके पति अर्जुन बिष्ट ने कहा कि क्षेत्र की जनता उन्हें और उनकी पत्नी को पहले से जानती है। “हम दोनों पहले भी जनप्रतिनिधि रह चुके हैं पत्नी ग्राम प्रधान और मैं क्षेत्र पंचायत सदस्य रहा हूं। हमने हमेशा जनता के बीच रहकर काम किया है और आज उसी विश्वास की बदौलत जनता एक बार फिर हमारे साथ खड़ी है प्रचार के दौरान ग्रामीणों से मिल रहे अपार समर्थन से उत्साहित लीला बिष्ट का दावा है कि इस बार वे भारी मतों से चुनाव जीतेंगी। उनका जोर इस बात पर है कि विकास के जो वादे दूसरे करते रहे, उन्हें अब व्यवहारिक रूप में जमीन पर उतारा जाएगा पूर्व जनप्रतिनिधि के तौर पर अर्जुन बिष्ट की क्षेत्र में गहरी पकड़ और अनुभव को भी इस चुनाव में लीला बिष्ट के पक्ष में माना जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में सीधे संपर्क अभियान के ज़रिए वे लोगों से घर-घर जाकर अपील कर रहे हैं और अपने पुराने कार्यों का हवाला देकर विश्वास जीतने में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *