सरकारी भूमि का फर्जी बैनामा कर दवा कारोबारी से सवा करोड़ रुपये की ठगी

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हरिद्वार। सरकारी भूमि का फर्जी बैनामा कर सवा करोड़ रुपये की ठगी और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित दवा कारोबारी ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने और धमकी देने का केस दर्ज कराया है पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मॉडल कॉलोनी आवास विकास, ज्वालापुर निवासी आशीष विरमानी पेशे से दवा कारोबारी है और सिडकुल में उनकी फैक्ट्री है। आशीष ने बताया कि उनकी जान-पहचान वर्ष 2020 में रतन कुमार पांडेय निवासी ए – 51, फेस-2, शिवालिक नगर, बीएचईएल थाना रानीपुर से हुई थी आरोप है कि रतन कुमार पांडेय ने खुद को हीरो रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड का अधिकृत डीलर बताते हुए हरिद्वार में भूमि दिलाने का प्रस्ताव दिया।उसने भरोसे में लेकर कहा कि सलेमपुर महदूद में कई बीघा जमीन है, जो वह पहले भी बेच चुका है।रतन पांडेय ने आशीष की मुलाकात अतुल सिंह निवासी रोशनाबाद और सैय्यद शहनवाज अली निवासी ज्वालापुर से कराई। फिर तीनों ने मिलकर आशीष को विश्वास दिलाया कि वे हीरो रियल्टी के अधिकृत प्रतिनिधि हैं और उसे उचित दामों पर जमीन दिलवा देंगे। विश्वास में आकर आशीष ने 11 बीघा जमीन का बैनामा अपनी पत्नी के नाम 23 जनवरी2021 को करवाते हुए 1.12 करोड़ रुपये की धनराशि भी अदा कर दी। पीड़ित का आरोप है कि हाल ही में जब उसे पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने उक्त जमीनों की खतौनी की नकल तहसील से निकलवाई। जिसमें यह चौंकाने वाली जानकारी मिली कि जिन खसरा नंबरों की जमीन उसने खरीदी है, वह वर्ष 2017 से ही राज्य सरकार के खाते में दर्ज चली आ रही है। जब इस धोखाधड़ी की जानकारी मिली तो आशीष ने रतन कुमार पांडेय, अतुल सिंह और सैय्यद शहनवाज अली से संपर्क कर जवाब मांगा। इस पर तीनों ने उसे जान से मारने और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी। साथ ही गाली-गलौज कर कहा कि जो करना है कर लो, न पैसे लौटाएंगे और न जमीन देंगे। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *