हल्द्वानी: जन्माष्टमी के मौके पर अपने बच्चो के कान्हा वेशभूषा प्रतियोगिता में ले भाग, जीते आकर्षक उपहार: लायंस क्लब

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी: महिला लायनेस क्लब द्वारा शहर के एक प्रतिस्तिथ रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता आयोजित की गयी, जिसमे महिला लायनेस क्लब की अध्यक्षा कुसुम दिगारी ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि हमारी संस्था द्वारा जन्माष्टमी के अवसर शुभ पर 13 अगस्त 2025 बुधवार को एक भव्य प्रतियोगिता का आयोजन जिसका शीर्षक “कान्हा के रंग बच्चों के संग” का आयोजन करने जा रही है l उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम रुद्राक्ष बैंक्वेट हॉल, नवाबी रोड में दिन 3:00 बजे से प्रारंभ होगाl उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की महिओलाओं द्वारा सरस्वती वंदना से आरंभ होगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों एवं महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता रखी गयी हैं l जैसे –

• जिसमें 1 दिन से लेकर से 2 वर्ष तक के बच्चे वेशभूषा के आधार पर चयन किया गया जाएगा

• 3 से पांच वर्ष तक v के बच्चे मन्त्रोच्चर व वेषभूषा के आधार पर चयन किया गया जाएगा।

• महिलाओ के लिए कृष्ण भोग थाल प्रतियोगिता, जिसे सजावट व पकवान आदि की बनावट व संख्या के आधार आमंत्रित जज के द्वारा चयन किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि संस्था के द्वारा उसी दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा l उन्होंने शहर के सभी लोगो से अपील की है कि इस कार्यक्रम को भव्य और सुन्दर बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या मे पहुचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें l प्रेस कांफ्रेंस में संस्था सदस्य रीता अग्रवाल जी, ऊषा मुकेश जी, शालिनी गुप्ता जी व लायनेस क्लब सचिव तनुजा जोशी मुख्य रूप से उपस्थित थी प्रतियोगिता में विजेताओं को आकर्षक उपहार और इनाम दिए जाएंगे इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वालों के लिए ₹100 की एंट्री फीस रखी गई है अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें महिला लायनेस क्लब हल्द्वानी

सचिव

तनुजा जोशी

8449888886

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *